ओके::डीडीटी छिड़काव कर्मियों को मिला प्रशिक्षण
–मास्क व ग्लबस पहन छिड़काव करने की हिदायत तस्वीर: 19 प्रोजेक्टर से जानकारी देते प्रशिक्षकप्रतिनिधि, पथरगामामंगलवार को पथरगामा सीएचसी में डीडीटी छिड़काव कर्मियों क ो एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि डीडीटी छिड़काव के दौरान कर्मियों को सुरक्षा मास्क व हैंड ग्लबस पहन कर छिड़काव करें. ताकि किसी प्रकार का […]
–मास्क व ग्लबस पहन छिड़काव करने की हिदायत तस्वीर: 19 प्रोजेक्टर से जानकारी देते प्रशिक्षकप्रतिनिधि, पथरगामामंगलवार को पथरगामा सीएचसी में डीडीटी छिड़काव कर्मियों क ो एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि डीडीटी छिड़काव के दौरान कर्मियों को सुरक्षा मास्क व हैंड ग्लबस पहन कर छिड़काव करें. ताकि किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो. बताया गया कि द्वितीय चरण का डीडीटी का छिड़काव एक जून से प्रारंभ होगा. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे, मनोज गुप्ता, संजय कुमार, कौशल चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, चंद्रश्याल महतो, राजेंद्र मंडल, घनश्याम साह, कर्मचारी तांती, सुजाधर रविदास, नीलकंठ साह, लक्ष्मण पंजियारा आदि उपस्थित थे.