गोड्डा/पथरगामा : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के भावी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जन्म दिन बुधवार भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया.
इस दौरान शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें मोदी के फ्लैक्स पर हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर मोदी को राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री बनाये जाने पर अपनी ओर से सहमति दी. युवा मोरचा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख हरीश कुमार भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी का नाम स्पष्ट रूप से बाहर आने से लोगों में जोश है. सभी वर्गो में समर्थन मिल रहा है.
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि पूरे देश में इस बार भाजपा की लहर है. भाजपा इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में अपनी वापसी सुनिश्चित करेगी. सदस्यता प्रभारी शिशिर कुमार ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व से सभी लोग प्रभावित है. इसका लाभ भाजपा को मिलेगा.
मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नूतन तिवारी, सिंघु ठाकुर, शैल झा, प्रोन्नति दुबे, नरेंद्र चौबे, सौरभ पराशर, शिवराम जायसवाल, राघव मिश्र, पीयूष चौधरी, रोशन मिश्र, आशीष सहित अन्य थे.
पथरगामा : पथरगामा भाजपाइयों ने बुधवार को नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मनाया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घुम घुम कर मिठाइयां बांटी और एक–दूसरे को बधाई दी. इस मौके पर भाजपा नेता नरसिंह भगत, सुबोध साह, राजेश तिवारी, सुपारी भगत, अजय कोनडिया, गायत्री देवी, दिलीप भगत, नागराज भगत, प्रकाश भगत आदि थे.