हाथी ने एक घर तोड़ा

ठाकुरगंगटी : प्रखंड के मिश्रगंगटी पंचायत के चजरा गांव में शुक्रवार की रात हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने पहले जगन्नाथ साह के घर की दीवार को तोड़ कर घर मे रखे समानों को बरबाद कर दिया. इसके बाद रामजी साह के घर के दरवाजा को तोड़कर धान को बरबाद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:21 AM
ठाकुरगंगटी : प्रखंड के मिश्रगंगटी पंचायत के चजरा गांव में शुक्रवार की रात हाथी ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी ने पहले जगन्नाथ साह के घर की दीवार को तोड़ कर घर मे रखे समानों को बरबाद कर दिया. इसके बाद रामजी साह के घर के दरवाजा को तोड़कर धान को बरबाद कर दिया. वहीं गांव में हाथी घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीणों में दहशत है. लोगों ने देर रात हाथी को खदेड़ कर भगाया.