एसडीओ से ग्रामीणों ने की डीलर की शिकायत

गोड्डा : सदर प्रखंड अंतर्गत नेपुरा पंचायत स्थित मौलनाकिता के ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अनुमंडलाधिकारी गोरांग महतो से लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी डीलर की शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे डीलर की मनमानी चरम पर है. इससे उन्हें काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 4:50 AM

गोड्डा : सदर प्रखंड अंतर्गत नेपुरा पंचायत स्थित मौलनाकिता के ग्रामीणों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए अनुमंडलाधिकारी गोरांग महतो से लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी डीलर की शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे डीलर की मनमानी चरम पर है.

इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है. उन्हें तो अनाज और ही केरोसिन दिया जा रहा है. अनुमंडलाधिकारी ने जांच टीम गांव भेजे जाने का आश्वासन दिया है. मौके पर विनोद मंडल, सुरेश मंडल, किशन मंडल, सुनील मंडल, सरगुण मंडल, मंगरू मांझी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version