बोरमा में लगी आग 25 घर जल कर राख

मेहरमा (गोड्डा) : प्रखंड के सिंघाड़ी पंचायत के बोरमा गांव में भीषण अगलगी की घटना में 25 घर जल कर राख हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में कूड़ा की ढेर लगा था. उसी कूड़े की ढेर से उड़ी चिंगारी ने पास के 25 घरों को जला कर राख कर दिया. अगलगी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 8:42 AM

मेहरमा (गोड्डा) : प्रखंड के सिंघाड़ी पंचायत के बोरमा गांव में भीषण अगलगी की घटना में 25 घर जल कर राख हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में कूड़ा की ढेर लगा था. उसी कूड़े की ढेर से उड़ी चिंगारी ने पास के 25 घरों को जला कर राख कर दिया.

अगलगी की इस घटना में विकास राम, अनुज राम, अरविंद राम, राजू तांती, लुचो तांती, विनोद तांती, गोपाल तांती, डोमी तांती, युगल तांती, लट्ट तांती, गोविंद तांती, बब्बू तिवारी, संजय तिवारी, राजेंद्र पोद्दार, सीताराम साह आदि का घर जल कर राख हो गया.

15 लाख की क्षति : ग्रामीणों के मुताबिक, अगलगी की इस घटना में करीब 15 लाख की क्षति हुई है. घर में रखे सब कुछ जल गया. पीड़ित परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. अगलगी के बाद गांव में चारों तरफ-अफरा तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों को जहां जो भी बरतन, बाल्टी आदि सामान मिला, उसे लेकर चापाकल व कु आं से पानी भर कर आग बुझाने का कार्य किया गया.

ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग बुझने के बाद परियोजना से एक दमकल व गोड्डा से दमकल बोरमा गांव पहुंच कर बुङो हुए आग को बुझाने का कार्य किया.

मिला केवल तत्काल राहत

घटना की सूचना पाकर बीडीओ राजीव कुमार गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत चूड़ा गुड़ व मोमबत्ती का वितरण किया गया. बीडीओ ने बताया कि चावल व मिट्टी तेल मंगलवार को पीड़ित परिवार में उपलब्ध कराया जायेगा.

कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से लगी आग

आग बुझने के बाद गांव पहुंचा दमकल

तत्काल प्रशासनिक राहत में मिला केवल चूड़ा-गुड़

‘‘ मंगलवार को किसी कर्मचारी को गांव भेजकर क्षतिपूर्ति का आकलन कराया जायेगा.

-राजीव कुमार, बीडीओ मेहरमा.

Next Article

Exit mobile version