मंगलवार को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी एसीजेएम न्यायालय में हुए हाजिर
एक अप्रैल 2014 को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
गोड्डा : गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मंगलवार को एसीजेएम आनंद प्रकाश के न्यायालय में हाजिर होकर जमानत के लिए आवेदन दाखिल किया. न्यायालय ने श्री अंसारी को जमानत पर छोड़ दिया.गौरतलब है कि एक अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने उपायुक्त गोड्डा कार्यालय पहुंचे श्री अंसारी के साथ काफी समर्थक थे. इस पर भाजपा अध्यक्ष राजीव मेहता ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी. इस बाबत भाजपा अध्यक्ष राजीव मेहता ने चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा था.
श्री मेहता के आवेदन पर जब सीडी देखी गयी तो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बना.
अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर गोपाल कृष्ण कुंवर के आवेदन पर नगर थाना में 22/04/14 को प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोप पत्र दाखिल होने पर न्यायालय द्वारा भेजे समन पर श्री अंसारी न्यायालय में मंगलवार को अपने अधिवक्ता धर्मेद्र नारायण के साथ उपस्थित हुए.