पेड़ से लटका मिला शव
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डमरू से चंदना मार्ग के बीच स्थित सागर गांव के पास से पुलिस ने 40 वर्षीय विश्वनाथ पहाड़िया का शव बरामद किया है. शव पेड़ पर फंदे से झूल रहा था. जानकारी के अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के गम्हारो का रहने वाला था. वह अपने गांव से शुक्रवार को […]
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के डमरू से चंदना मार्ग के बीच स्थित सागर गांव के पास से पुलिस ने 40 वर्षीय विश्वनाथ पहाड़िया का शव बरामद किया है. शव पेड़ पर फंदे से झूल रहा था. जानकारी के अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के गम्हारो का रहने वाला था. वह अपने गांव से शुक्रवार को समारोह में नाचने सागर गांव गया था. दूसरे दिन भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
सुबह शौच करने गये लोगों ने शव को देख सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन पहले ही मुंबई से कमा कर घर लौटा था. मृतक के शरीर पर चोट के कहीं भी निशान नहीं है. थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि संभावना है कि विश्वनाथ की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और शव को फंदे से लटका दिया गया. परिजनों के बयान पर सुंदरपहाड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. थानेदार श्री प्रसाद ने बताया कि संभवत: यह मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा हो. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.