पिता के मारपीट से तंग आकर नाबालिग ने छोड़ा घर

गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को नगर थाना की पुलिस ने बरामद कर चाइल्ड वेलफेयर समिति के सुपुर्द कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने नाबालिग को स्थानीय असनबनी चौक से बरामद किया है. पूछताछ में नाबालिग ने अपने पिता का नाम बाबरी मिर्धा बताया है. इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:42 AM
गोड्डा : पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को नगर थाना की पुलिस ने बरामद कर चाइल्ड वेलफेयर समिति के सुपुर्द कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने नाबालिग को स्थानीय असनबनी चौक से बरामद किया है. पूछताछ में नाबालिग ने अपने पिता का नाम बाबरी मिर्धा बताया है.
इस बाबत दी गयी जानकारी में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसके पिता द्वारा आये दिन मारपीट की जाती है. मां जयवंती देवी का निधन पूर्व में ही हो चुका है. पिता के प्रताड़ना से तंग आकर घर से निकल गयी. नाबालिग ने बताया कि वह पिता के प्रताड़ना से तंग आ चुकी है. नानी घर नुनबट्टा के कदवा टोला जाना चाहती है.
परिजनों की खोजबीन नहीं होने पर तत्काल नगर थाना की पुलिस द्वारा चाइल्ड वेलफेयर समिति के सदस्य सह अधिवक्ता जिया तारा व मुजफ्फर आलम को सौंप दिया. वही सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद आश्रम की संचालिका वंदना दुबे को तत्काल देख-रेख के लिए नाबालिग को सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version