हाइवा ने बच्चे को कुचला

बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीचक गांव के पास की घटना मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरीचक गांव के पास रविवार को हाइवा से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ललमटिया-पीरपैंती मुख्य मार्ग में दिन के एक बजे सड़क पार कर रहा छह वर्षीय बच्च देशमुख यादव को हाइवा चालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 8:43 AM
बलबड्डा थाना क्षेत्र के घोरीचक गांव के पास की घटना
मेहरमा : बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरीचक गांव के पास रविवार को हाइवा से कुचल कर एक बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ललमटिया-पीरपैंती मुख्य मार्ग में दिन के एक बजे सड़क पार कर रहा छह वर्षीय बच्च देशमुख यादव को हाइवा चालक ने कुचल दिया.
जानकारी के अनुसार बच्च धनकुड़िया गांव का रहने वाला था. रविवार को बच्च अपने ननिहाल भुस्का गांव आया था. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ललमटिया-पीरपैंती मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण चार घंटे तक हंगामा करते रहे.
चार घंटे तक सड़क जाम करने के बाद ग्रामीणों ने यात्री बसों को मुक्त कर दिया. लेकिन उक्त मार्ग से होकर गुजरने वाले कोयला वाहक वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसके अलावा ग्रामीणों ने उक्त मार्ग में तीन स्थानों पर ब्रेकर बनाने की मांग की. घटना के बाद हाइवा चालक ने डर से हाइवा को मेहरमा थाना में लगा दिया. मेहरमा पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version