ट्रेन की चपेट में आ कर दो मवेशी मरे
मेहरमा : ललमटिया कहलगांव एमजीआर रेलवे लाइन में कोयला वाहक ट्रेन की चपेट में आने से दो पशु की मौत हो गयी. गझंडा गांव के पशुपालक जयप्रकाश सिंह का बैल व रूदो देवी का बाछी ट्रेन से कट कर मर गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक […]
मेहरमा : ललमटिया कहलगांव एमजीआर रेलवे लाइन में कोयला वाहक ट्रेन की चपेट में आने से दो पशु की मौत हो गयी. गझंडा गांव के पशुपालक जयप्रकाश सिंह का बैल व रूदो देवी का बाछी ट्रेन से कट कर मर गयी.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक जगनकित्तागांव के पास एमजीआर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलने पर जाम कर रहे ग्रामीणों की परेशानी को लेकर पंचायत समिति सदस्य राजेश भगत ने दूरभाष पर एनटीपीसी के जीएम गोपाल कृष्णन को मामले की जानकारी दी. जीएम ने मंगलवार को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया.