दो वर्ष से सड़क अधूरी
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के नवाडीह पंचायत में मनरेगा के तहत बन रही सड़क का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस योजना के तहत रसका टोला से निमझर आश्रम तक मिट्टी–मोरंग सड़क का निर्माण कराया जाना है. जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010-11 में स्वीकृत इस योजना में 5.53 […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट के नवाडीह पंचायत में मनरेगा के तहत बन रही सड़क का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस योजना के तहत रसका टोला से निमझर आश्रम तक मिट्टी–मोरंग सड़क का निर्माण कराया जाना है.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010-11 में स्वीकृत इस योजना में 5.53 लाख की राशि दी गयी है. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है.
अनियमितता का आरोप
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक तो कार्य अधूरा है. वहीं जहां तक कार्य किया गया है, उसमें काफी अनियमितता बरती गयी है. कार्य करा रहे संवेदक द्वारा शुरू में जेसीबी से कार्य कराया गया था. 75 प्रतिशत काम जेसीबी से कराने के बाद ग्रामीणों के हो–हल्ला करने पर कुछ मजदूरों को काम पर लगाया गया.
क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण सरयू प्रसाद, अरशद अंसारी, उमाकांत मंडल, कपिलदेव मंडल आदि ने बताया कि मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में इस तरह का कार्य पहले कभी नहीं किया गया. संवेदक द्वारा मनमानी कर घटिया कार्य कराया गया है. सड़क निर्माण अधूरा रहने के कारण ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे आवाजाही करने को विवश होना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं मुखिया
मुखिया शिवशेकर मंडल ने कहा कि इस कार्य में तीन–चार संवेदक ने मिल कर कार्य कराया था. सभी संवेदक एक दूसरे पर कार्य कराने का दबाव डालते हैं. इस कारण कार्य लटका है. अब लगता है कि पंचायत स्तर पर ही कार्य को पूरा कराना पड़ेगा. 15 दिनों के अंदर कार्य कराने के दिशा में प्रयास किया जायेगा.