अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो घायल
गोड्डा : बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ आवास के समीप अज्ञात बाइक सवार ने महिला पुलिस पुनिता कुमारी की स्कूटी में धक्का मार कर फरार हो गया. दुर्घटना में महिला पुलिस के दाहिने पैर में चोट आयी है. घायल महिला पुलिस के अनुसार कोर्ट […]
गोड्डा : बुधवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ आवास के समीप अज्ञात बाइक सवार ने महिला पुलिस पुनिता कुमारी की स्कूटी में धक्का मार कर फरार हो गया. दुर्घटना में महिला पुलिस के दाहिने पैर में चोट आयी है.
घायल महिला पुलिस के अनुसार कोर्ट से वह टाउन थाना स्कूटी से जा रही थी. इसी क्रम में एसडीओ आवास के सामने अचानक सड़क पार करते समय एक वृद्ध सामने आ गये. स्कूटी को स्लो करते ही अनियंत्रित रफ्तार बाइक चालक ने ठोकर मार दिया. वहीं, दूसरी दुर्घटना पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के देवदांड़ थाना अंतर्गत चोरबाध लाइन होटल के सामने हुई.
इस दुर्घटना में वृद्ध हराधन मंडल बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में घायलों का इलाज किया गया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वृद्ध को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया.