सीएम ने जिला जन सुविधा केंद्र का किया ऑन लाइन उदघाटन

गोड्डा : ई-नागरिक के तहत सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को निर्धारित समय 10:00 बजे जिला स्तरीय जन सुविधा केंद्र का विधिवत उदघाटन किया. मुख्यमंत्री श्री दास ने वेब कास्टिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों, पदाधिकारियों व विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 8:25 AM
गोड्डा : ई-नागरिक के तहत सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को निर्धारित समय 10:00 बजे जिला स्तरीय जन सुविधा केंद्र का विधिवत उदघाटन किया. मुख्यमंत्री श्री दास ने वेब कास्टिंग व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के अधिकारियों, पदाधिकारियों व विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कहा कि राज्य में अब हर जिला में ऑन लाइन जाति, निवास, जन्म-मृत्यु, आय का प्रमाणपत्र बनेगा. इसके लिये लाभुक को प्रज्ञा केंद्र में आवेदन देना होगा. एक माह तक के बच्चों का पंचायत स्तर पर एक माह से एक साल तक के बच्चों का बीडीओ स्तर पर व एक साल से अधिक उम्र वालों का एसडीओ स्तर से प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.
इस दौरान समाहरणालय के सभागार में डीडीसी रंजन चौधरी, एसी कामदेव रजक, एसडीओ गोरांग महतो, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव दुबे, प्रज्ञा केंद्र के जिला को-ऑर्डिनेटर विनोद कुमार, एनआइसी इंजीनियर व सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version