9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये लेकर भी काम नहीं करते अफसर

तिलाबाद व सिंदरी पंचायत में जनता दरबार का आयोजन गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के तिलाबाद तथा सिंदरी पंचायत भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान श्री सोरेन ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुये. मौके पर सांसद विजय हांसदा तथा पार्टी महासचिव पंचम मिश्र के साथ राजेश मंडल मुख्य रूप से मौजूद […]

तिलाबाद व सिंदरी पंचायत में जनता दरबार का आयोजन
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के तिलाबाद तथा सिंदरी पंचायत भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान श्री सोरेन ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुये. मौके पर सांसद विजय हांसदा तथा पार्टी महासचिव पंचम मिश्र के साथ राजेश मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे.
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पूर्व सीएम के समक्ष अपना दुखड़ा सुनाया. इस दौरान श्री सोरेन ने आदिवासी महिलाओं व वृद्धों से बात कर पेंशन तथा अन्य लाभ के विषय में जानकारी ली. आदिवासी महिला व वृद्धों ने बताया कि हमें अब तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला है.
यह सुन श्री सोरेन ने नाराजगी जतायी और बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार से पूछा कि आखिर अब तक गरीब लोगों को वृद्धा पेंशन तथा विधवा पेंशन का लाभ क्यों नहीं मिला है. कहा कि एक -एक कर सभी वृद्ध तथा लाभुकों का लिस्ट बना कर पेंशन की स्वीकृति दें.
23 को पुन: दरबार लगा कर उनके बीच पेंशन स्वीकृति के लिये लिस्ट बांटी जायेगी.
श्री सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी की समस्या से किसी को कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व सीएम ने मौके पर उपस्थित झामुमो जिला अध्यक्ष राजेश मंडल को मामले की मॉनीटरिंग करने को कहा. कार्यकर्ता विनोद मुमरू, जहूर अंसारी, कुरबान अंसारी, सुबल मंडल, नियोल किस्कू के साथ मुखिया सेबेस्टीयन हांसदा को सभी के मामले को उन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित सांसद विजय हांसदा ने कहा कि क्षेत्र में समस्याओं को दूर करने के लिये कार्य नहीं किया जा रहा है. जिस तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काम किया है सरकार बदलने के साथ ही व्यवस्था चरमरा गयी है.
शिवा सोरेन ने मोटरसाइकिल दिलाने की फरियाद की
20 अप्रैल को सुंदरपहाड़ी के टेसोबथान का शिवा सोरेन बासुकिनाथ गया था. इस दौरान अपराधियों ने पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 जी /5443 को लूट लिया. उसके बाद शिवा ने जरमुंडी थाना से संपर्क किया.
थाना पुलिस ने शिवा को दो बार थाना बुलाया और वाहन की चाबी तथा लुटने वाले की तसवीर मोबाइल पर दिखायी. मगर मोटरसाइकिल नहीं दिया गया और ना ही अब तक मामला ही दर्ज किया गया है. श्री सोरेन ने सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार को इस मामले को लेकर जरमुंडी थाना प्रभारी से संपर्क कर मोटरसाइकिल दिलाने का निर्देश दिया है.
..कर्मचारी ने पांच हजार लिया, लेकिन मालगुजारी की रसीद नहीं दी
सुंदरपहाड़ी में पदस्थापित हल्का कर्मचारी सत्यनारायण रमानी के खिलाफ बोआरीजोर कुसबिल्ल के गफूर अंसारी ने श्री सोरेन व विजय हांसदा से शिकायत की. कहा कि दो साल पहले हल्का कर्मचारी ने पांच हजार रुपये मालगुजारी रसीद के लिये लिया था. कई बार कर्मचारी द्वारा दौड़ाया गया. मगर अब तक रसीद नहीं दी.
यह सुन श्री सोरेन ने सीओ को निर्देश दिया कि अविलंब कर्मचारी पर कार्रवाई करें. वहीं धमनी पंचायत के कर्मचारी विमल पांडेय पर पेंशन की स्वीकृति के लिये 1500 से 2000 तक की राशि वसूलने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया. इस पर सीओ को जांच का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें