दिखा चांद, आज से रमजान शुरू

गोड्डा : गुरुवार की शाम चांद का दीदार होते ही मुसलमानों की ओर से रमजान पर्व की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुसलमानों द्वारा दिन में रोजा रखा जायेगा. रात में तराबी की नमाज अदा की जायेगी. माह-ए- रमजान के मुबारक महीने में मुसलिम अकीदतमंदो द्वारा अल्लाह पाक व मोहम्मद सल्लाहो अलैह व सल्लम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 8:58 AM
गोड्डा : गुरुवार की शाम चांद का दीदार होते ही मुसलमानों की ओर से रमजान पर्व की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मुसलमानों द्वारा दिन में रोजा रखा जायेगा. रात में तराबी की नमाज अदा की जायेगी.
माह-ए- रमजान के मुबारक महीने में मुसलिम अकीदतमंदो द्वारा अल्लाह पाक व मोहम्मद सल्लाहो अलैह व सल्लम की इबादत की जायेगी. बरकतों वाले इस माह में हर मुसलमान पांच वक्त की नमाज पढ़ने के साथ-साथ कुरान-ए-पाक की तिलावत करते हैं. शहर के जामा मसजिद में रमजान मुबारक को लेकर गुरुवार को ऐसा की नमाज के बाद तराबी की नमाज अदा की गयी.
पेश इमाम मौलाना आजाद मिसवाही ने तराबी की नमाज अदा करायी. इधर, गुरुवार की संध्या चांद दिखाई दिए जाने पर शहर के चपरासी मुहल्ले, न्यू मार्केट मुहल्ले, असनबनी मुहल्ले, रौशन बाग मुहल्ले, गुलजारबाग मुहल्ले, फसिया डंगाल मुहल्ले, असनबनी नीचे टोला आदि स्थानों में युवाओं ने पटाखा छोड़ कर माह-ए- रमजान का जोरदार इस्तकबाल किया. इस दफा रमजान का रोजा का समय अवधि काफी लंबे समय का होने जा रहा है. ऐसा संयोग काफी वर्षो के बाद आया है.