खरियानी स्कूल के सचिव पर गाज !
गोड्डा : डीआरडीए के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष कल्पना देवी ने की. बैठक का संचालन डीडीसी रंजन चौधरी ने किया. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, वन विभाग, पशुपालन, कृषि विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कई मामले सदस्यों ने उठाये. पथरगामा के खरियानी गांव […]
गोड्डा : डीआरडीए के सभागार में गुरुवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष कल्पना देवी ने की. बैठक का संचालन डीडीसी रंजन चौधरी ने किया. इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, वन विभाग, पशुपालन, कृषि विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कई मामले सदस्यों ने उठाये.
पथरगामा के खरियानी गांव के मोमिन टोला प्राथमिक विद्यालय के सचिव द्वारा बगैर प्रबंध कमेटी के निर्देश के पोशाक राशि निकालने का मामला सदस्य सियाराम भगत ने उठाया. इस मामले पर जांच कर कार्रवाई करने का प्रस्ताव लिया गया.
इसके अलावा सदस्यों में श्री भगत व उपाध्यक्ष अशोक साह ने जिले के विभिन्न निजी विद्यालयों द्वारा री-एडमिशन के बदले विद्यालय डवलपमेंट, पुस्तकालय, खेल तथा अन्य नाम से राशि वसूलने का मामला उठाया. वहीं महगामा के डीएवी स्कूल तथा संत थामस स्कूल गोविंदपुर महगामा द्वारा आरटीइ का उल्लंघन करते हुए बीपीएल बच्चों का नामांकन नहीं लिये जाने पर सदस्यों द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की.
बगैर के नियम कानून के निजी विद्यालय
उपाध्यक्ष अशोक साह कहा कि जिले में कुकुरमुत्ते की तरह बड़ी संख्या में निजी विद्यालय हर गली व मुहल्ले में खुल रहा है. नियम कानून को ताख पर रखकर ऐसे स्कूल तथा कोचिंग सेंटर संचालक अभिभावकों से मनमानी राशि वसूलने का काम कर रहे हैं. ऐसे विद्यालयों पर लगाम लगाने की मांग की.
सदस्य ओमप्रकाश बरई ने कृषि विभाग पर आरोप लगाते हुये कहा कि खेती कार्य का समय आ गया है. सरकार की ओर से बीज आदि की आपूर्ति होने के बावजूद अब तक वितरण नहीं हो पाया है. साथ ही जनसेवक की बहाली किसानों के हितों को लेकर था, लेकिन पंचायत सेवक के प्रभार में रहने वाले ऐसे कर्मियों को खेती कार्य से मतलब नहीं है. इस मामले पर जिला कृषि पदाधिकारी ने दो दिनों में बीज बांटने की बाम कही. इस अवसर पर सिमोन मरांडी, बेला बसंत बेसरा, शकुंतला चौधरी, नीलमनी मुमरू आदि थे.