हनवारा. चुनाव में अपराधियों की धर पकड़, अवैध शराब के परिवहन पर रोकथाम के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाये जाने के दौरान हनवारा पुलिस ने शराब लदे स्कूटी को जब्त किया है. पुलिस को यह सफलता उस समय हाथ लगी. जब हनवारा चेकपोसट के पास वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान हनवारा चेकपोस्ट से 50 मीटर पहले स्कूटी पर सवार व्यक्ति पुलिस को देखकर स्कूटी घुमाकर भागने लगा. सशस्त्र बल के सहयोग से स्कूटी समेत एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पकड़े गये व्यक्ति व स्कूटी की तलाशी लेने पर बड़ा थैला में एवं सीट के नीचे में छिपाकर रखा अंग्रेजी शराब 24 बोतल व केन वीयर तकरीबन 24 केन बरामद किया गया. पुलिस ने जांच के दौरान बड़ी मात्रा में शराब ले जाने संबंधी व्यक्ति के द्वारा शराब के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया . इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम कमल किशोर है, जो भागलपुर के बड़ी खंजरपुर का रहनेवाला है. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजन कुमार राम समेत जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है