Advertisement
महुआसोल गांव पास स्कॉरपियो व एंबेडर में टक्कर
गोड्डा/पथरगामा : गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग महुआसोल गांव के पास दिन के करीब चार बजे स्कॉर्पियो व एंबेसडर कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में गोड्डा के चार डॉक्टर घायल हो गये.एंबेसडर चालक की स्थिति गंभीर है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार का दरवाजा […]
गोड्डा/पथरगामा : गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग महुआसोल गांव के पास दिन के करीब चार बजे स्कॉर्पियो व एंबेसडर कार में आमने-सामने की जोरदार टक्कर में गोड्डा के चार डॉक्टर घायल हो गये.एंबेसडर चालक की स्थिति गंभीर है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार का दरवाजा तोड़ कर चिकित्सकों व चालक को बाहर निकाला.
घटना की सूचना पर पथरगामा थाना द्वारा दमकल केंद्र को दी गयी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया. घायल सभी चारों चिकित्सक व कार चालक लालबाबू झा का गोड्डा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं स्कॉर्पियो के चालक को आंशिक चोट आयी है. जिसका इलाज पथरगामा में कराया गया.
ललमटिया से इलाज कर गोड्डा लौट रहे थे चारों डॉक्टर
रविवार को ललमटिया से कार (डब्ल्यूएन डब्लू /6502) पर सवार गोड्डा के चिकित्सक डॉ अशोक कुमार, दंत चिकित्सक डॉ डीके गौतम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अजय झा, इएनटी डॉ एसके चौधरी ललमटिया से इलाज कर गोड्डा लौट रहे थे. इसी दौरान पथरगामा थाना के महुआसोल गांव के पास गोड्डा की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो की एंबेसडर कार से जोरदार टक्कर हो गयी.
इसके बाद एंबेसडर में आग लग गयी. डॉ अजय कुमार का दाहिना हाथ फ्रेर हुआ है. वहीं डॉ डीके गौतम के कुल्हे की हड्डी टूट गयी है व डॉ एस के चौधरी को छाती में चोट लगी है. कार चालक लाल बाबू झा का पैर टूट गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement