Advertisement
बारिश ने खोली नपं की सफाई की पोल
पहली बारिश . मॉनसून शुरू होते मुख्य मार्गो पर जलजमाव, कीचड़मय हुआ शहर गोड्डा : मॉनसून के आगमन के साथ ही पहली बारिश ने गोड्डा शहर में नगर पंचायत की साफ -सफाई की पोल खोल कर रख दी है. मंगलवार को हुई बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों […]
पहली बारिश . मॉनसून शुरू होते मुख्य मार्गो पर जलजमाव, कीचड़मय हुआ शहर
गोड्डा : मॉनसून के आगमन के साथ ही पहली बारिश ने गोड्डा शहर में नगर पंचायत की साफ -सफाई की पोल खोल कर रख दी है. मंगलवार को हुई बारिश से जगह-जगह सड़कों पर जलजमाव हो गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्थिति यह हो गयी कि बारिश का पानी दो दर्जन लोगों के घरों में घुस गया. जिसे निकालने के लिए पूरा दिन लोग परेशान दिखे. वहीं बारिश के पानी से शहर की गलियां कीचड़मय हो गयी. राहगीरों के लिए भी परेशानी भरा दिन रहा.
पोड़ैयाहाट-गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच-133 सरकंडा के पास करीब 300 सौ मीटर जलजवाव हो गया. मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले मोटरसाइकिल चालकों को जाम की समस्या से जुझना पड़ा.
इन घरों में घुसा पानी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सड़क पर पानी के जाम हो जाने से जिप सदस्य ओपी बरई, अरविंद यादव, दीपक मंडल, जगरनाथ राम, नरसिंह साह, वेद प्रकाश, अरुण गुप्ता, हरिनंदन सिंह, हृदय साह, हरिप्रसाद साह, विनय कांत पंडित, सुबल मंडल, राजेश मंडल, किशोरी महतो, रामजीवन टेकरीवाल, अशोक सिंह, संजय सिंह आदि के घरों में पानी घुस गया. बरसात के पानी से घर को बचाने के लिये स्थानीय हाउस होल्डरों ने सड़क के किनारे मिट्टी डंप करा देने के कारण भी जलजमाव की स्थिति हो गयी.
जिप सदस्य व मुखिया ने की पहल
स्थानीय लोगों की परेशानी को देखते हुए जिप सदस्य ओम प्रकाश बरई व जिप सदस्य मध्य प्रतिनिधि बबलू सिंह व भतडीहा पंचायत के सनोज मंडल ने लोगों की समस्या को लेकर तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की. पास के तीन घरों की दीवार को खोदकर बहियार में पानी पास कराया गया. हालांकि इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोगों के साथ पानी निकासी को लेकर हो-हल्ला भी हुआ. किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर पानी निकासी की व्यवस्था की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement