गोड्डा मंडल कारा के बंदी को हुआ कालाजार
तीन और मरीज अस्पताल में भरती, कालाजार का कहर जारी डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा व डॉ डीके ठाकुर ने कालाजार की पुष्टी की गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में विचाराधीन बंदी प्रभू यादव (32) को कालाजार की चपेट में आ गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा व डॉ डीके ठाकुर द्वारा […]
तीन और मरीज अस्पताल में भरती, कालाजार का कहर जारी
डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा व डॉ डीके ठाकुर ने कालाजार की पुष्टी की
गोड्डा : गोड्डा मंडल कारा में विचाराधीन बंदी प्रभू यादव (32) को कालाजार की चपेट में आ गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा व डॉ डीके ठाकुर द्वारा बंदी का जांचों परांत कालाजार होने की पुष्टि की गयी है. बुधवार को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भरती कर बंदी का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है. चिकित्सकों की सलाह पर वार्ड प्रभारी जवाहर प्रसाद ने 59 केजी वेट वाले बंदी को एंबी जॉन दवा स्लाइन के माध्यम चढ़ाया गया.
श्री प्रसाद ने बताया कि बंदी को पहली बार कालाजार हुआ है. इसलिए केवल दवा की एक डोज बंदी को दी जा रही है. वहीं, मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के चासंर गांव के विजय सोरेन (35) को कालाजार की चपेट में आ गया है. डॉ डीके ठाकुर की देखरेख में श्री सोरेन का भी इलाज शुरू कर दिया गया है.