नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मुहल्ले जलमग्न
गोड्डा : गोड्डा में शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश शनिवार को भी जारी रही. बारिश से खेत-खलिहान लबालब भर गये. दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से वर्षापात का रिकॉर्ड भी बढ़ गया. सिर्फ शनिवार को 81 मिमी वर्षापात रिकार्ड किया गया है. पिछले वर्ष के वर्षापात के अनुपात में इस बार […]
गोड्डा : गोड्डा में शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश शनिवार को भी जारी रही. बारिश से खेत-खलिहान लबालब भर गये. दो दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से वर्षापात का रिकॉर्ड भी बढ़ गया.
सिर्फ शनिवार को 81 मिमी वर्षापात रिकार्ड किया गया है. पिछले वर्ष के वर्षापात के अनुपात में इस बार ज्यादा बारिश हुई है. पिछले साल 2014 में जहां वर्षापात मात्र 82 मिमी थी, वहीं इस वर्ष 2015 में यह आंकड़ा 179.7 मिमी दर्ज किया गया है. दो दिनों में जिले में अच्छी बारिश हुई है. जिले में जून माह का सामान्य वर्षापात 186.6 मिमी रिकॉर्ड किया गया है.
कई मुहल्लों के घरों में घुसा पानी, हालत नारकीय
तेज बारिश से नगर पंचायत के कई गली-मुहल्लों में भी लबालब पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश से मुहल्लेवासियों का जीना मुहाल कर दिया है. प्रभावित मुहल्लों में प्रोफेसर कॉलोनी, राजेंद्र नगर व मूलर्स टैंक स्थित सरौतीया बहियार है. घरों में पानी भर जाने के कारण लोग जाग कर रात गुजार रहे हैं.
घरों में रखे समान भी पानी में डूब गये हैं. प्रोफेसर कॉलोनी के कई घरों में शुक्रवार को ही पानी भर गया था. शनिवार को घरों में डेढ़ से दो फूट तक पानी भर गया. अंचल कर्मचारी मुकेश कुमार के घर में घुटनों तक पानी भर गया है. वहीं प्रोफेसर कॉलोनी के संजय कुमार सिंह के घर में भी पानी घुस गया.
नये भवनों के निर्माण से बंद हुआ निकासी का रास्ता
प्रोफेसर कॉलोनी के लोगों ने बताया कि मुहल्ले में सिर्फ नये मकान बने हैं. इस अनुपात में न तो सड़क का निर्माण हुआ है और न ही नाले का. मुहल्लेवासियों ने बताया कि पहले खाली बहियार से पानी का निकास होता था.
लेकिन जब से नये भवनों का निर्माण हुआ है तब से परेशानी बढ़ी है. हालत यह है कि मुहल्ले के कई घरों में चार से पांच फूट तक पानी जमा हो गया है. जब तक पानी के निकास की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाती है तब तक मुहल्लेवासियों को नारकीय हालत में रहने को विवश रहना होगा. इस व्यवस्था से मुहल्लेवासी काफी आक्रोशित हैं.
राजेंद्रनगर मुहल्ले में आधा दर्जन घरों में घुसा पानी
राजेंद्र नगर मुहल्ले का भी हाल काफी बुरा है. मुहल्ले के आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया है. तालाब से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से नालों से निकलने वाला पानी एक जगह जा कर डंप कर गया है. जिसके कारण गंदे नालों का पानी घरों में घुस गया है. नारकीय हालत से छुटकारा दिलाने की मांग को लेकर मुहल्लेवासियों ने नगर पंचायत के अधिकारी व नगर थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. निदान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
ढोढरी गांव जाने के दोनों रास्ते बंद, जलमगA रास्ता
बारिश के कारण सदर प्रखंड के अन्य हिस्सों से ढोढरी गांव का संपर्क भंग हो गया है. कौवा नदी पुल पर भी पानी का तेज बहाव के कारण आवागमन बंद है. वहीं रौतार चकेश्वरी होते हुये जाने वाले मार्ग पर पानी का बहाव एक समान अधिक होने से गांव से निकलना भी दूभर हो गया है. गांव टापू में तब्दील हो गया है.
बीआरसी भवन तेज बारिश में झड़ा
हनवारा. वहीं महगामा के प्रखंड संसाधन केंद्र भवन में तेज बारिश के कारण छत का नीचला हिस्सा झड़ कर गिर गया. जिस समय छत का नीचला हिस्सा झड़ कर गिर रहा था उस समय हॉल में बैठक चल रही थी. छत झड़ने से कर्मियों के बीच भगदड़ मच गयी.
बारिश में बह गया पार्किग स्थल, लोग परेशान
वहीं बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोल दी है. पोस्ट ऑफिस के समीप पार्किग स्थल का निर्माण कार्य एक सप्ताह पूर्व शुरू किया गया था. पानी के तेज बहान के कारण पार्किग स्थल बह गया. मिट्टी का कटाव होने से पार्किग स्थल पर लगायी गयी ईंट अपने स्थान से बह गयी.