गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के जमजोरी जोंकेला गांव में छाता मेला मैदान में जिउतिया को लेकर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. मेले के दौरान जूनियर स्पोर्टिग क्लब की ओर से आर्केष्ट्रा का उद्घाटन युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मंडल ने किया.
श्री मंडल ने कहा कि गांव के लोगों के साथ किसानों के लिए मेले का आयोजन आपसी सद्भाव बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है. गांव के लोगों के पास मनोरंजन के साधन कम होते हैं. ऐसे में इस तरह के आयोजन से उन्हें अच्छा लगता है. इस तरह के आयोजनों से परस्पर संबंध भी मजबूत होते हैं.
मौके पर पंचायत के मुखिया प्रयाग यादव, मुखिया प्रदीप यादव, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुबल मंडल, सेवा दल अध्यक्ष लखन मुमरू, दिलीप मंडल, श्यामल रामदास, मुनील मंडल, चंद्रशेखर दूबे, अकबर आलम, शाहिद अंसारी, खगेंद्र दास, खगेंद्र महतो, बुल्ली सिंह, सुभाष यादव, सुनील हेंब्रम, मो. फैयाज अंसारी उर्फ पप्पू, क्लब अध्यक्ष राजाराम महतो, सूर्या सिंह तथा कार्यक्रम के संयोजक मो. सरीफ अंसारी मंच पर मुख्य रूप से उपस्थित थे.