महिला फुटबॉल चैंपियनशीप का फाइनल छह को
गोड्डा : स्थानीय कॉलेज मैदान में छह अक्तूबर को छठा जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशीप का फाइनल मैच खेला जायेगा. स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय के साथ गत वर्ष की विजेता टीम होली फैमली उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट का मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा. कम्युनिटी पुलिसिंग की ओर से आयोजित मैच में विजेता व उप विजेता टीम […]
गोड्डा : स्थानीय कॉलेज मैदान में छह अक्तूबर को छठा जिला महिला फुटबॉल चैंपियनशीप का फाइनल मैच खेला जायेगा. स्थानीय कस्तूरबा विद्यालय के साथ गत वर्ष की विजेता टीम होली फैमली उच्च विद्यालय पोड़ैयाहाट का मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे से होगा.
कम्युनिटी पुलिसिंग की ओर से आयोजित मैच में विजेता व उप विजेता टीम के साथ सेमीफाइनल में पहुंची कस्तूरबा विद्यालय पथरगामा व रघुनाथपुर की टीम को भी पुरस्कृत किया जायेगा. जिला फुटबॉल संघ के सचिव अबुल कलाम आजाद, संयुक्त सचिव अजीत कुमार सहाय ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी दी.