मेहरमा में आंगनबाड़ी समिति चुनाव के दौरान फायरिंग

अनुश्रवण सहयोग समिति के अध्यक्ष का चुनाव के दौरान हंगामा बीडीओ ने दिया जांच का आदेश मेहरमा : बेलबड्डा थाना क्षेत्र के मोधरा गांव में आंगनबाड़ी अनुश्रवण सहयोग समिति के अध्यक्ष चुनाव के दौरान हंगामा हो गया. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए युवक द्वारा दो राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:00 AM

अनुश्रवण सहयोग समिति के अध्यक्ष का चुनाव के दौरान हंगामा

बीडीओ ने दिया जांच का आदेश

मेहरमा : बेलबड्डा थाना क्षेत्र के मोधरा गांव में आंगनबाड़ी अनुश्रवण सहयोग समिति के अध्यक्ष चुनाव के दौरान हंगामा हो गया. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए युवक द्वारा दो राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बेलबड्डा थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी है. मामले में बीडीओ ने जांच का आदेश दिया है.

क्या है मामला : मोधरा गांव के गोस्वामी टोला में मंगलवार को अनुश्रवण सहयोग समिति के अध्यक्ष का चुनाव के लिए आम सभा का आयोजन किया गया था. इसकी अध्यक्षता प्रभारी मुखिया नवीन कुमार सिंह कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व मुखिया के पुत्र ने सभा में पहुंच कर अपनी चाची जानकी देवी को बैठक से जाने के लिए कहा.

कई बार कहने के बावजूद वह नहीं गयीं, तो रोशन ने बाहर निकाल कर हंगामा करते हुए बैठक स्थगित करने की मांग की. आरोप है कि बैठक स्थगित नहीं किये जाने पर रोशन सिंह ने कट्टा से हवा में दो राउंड फायरिंग की.

ग्रामीणों ने दी सूचना : घटना की सूचना ग्रामीणों ने दूरभाष पर बीडीओ प्रदीप कुमार तथा थाना प्रभारी अनिल कुमार झा को दी. मामले में बीडीओ ने थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया है. इधर, बलबड्डा के एएसआइ सुरेश सिंह ने कहा कि जांच में लोगों से पता चला है कि फायरिंग हुई है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version