50 आरक्षी बने सहायक अवर निरीक्षक, एसपी ने बैच पहनाकर किया सम्मानित

जिले में 50 पुलिस अफसर बने, सबों को दी जाएगी नयी ड्यूटी : एसपी

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:36 PM

गोड्डा जिला पुलिस बल में कार्यरत कुल 50 आरक्षियों को सहायक अवर निरीक्षक बनाया गया है. पदोन्नति पर एसपी अनिमेश नथानी ने सबों को बैज बनाकर स्वागत किया गया. साथ ही सबों को सहायक अवर निरीक्षक बनाये जाने पर मुबारकबाद भी दी गयी. इस बाबत नये पुलिस केंद्र पांडुबथान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में एसडीपीओ अशोक रविदास, डीएसपी विनेश लाल सहित नगर थानेदार, सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, मेजर धर्मेंद्र राम के साथ कई पुलिस पदाधिकारी थे. एसपी ने सबों को बारी-बारी से बैज आदि पहनाकर स्वागत किया तथा सबों को बधायी दी. बताया कि जिले को नये 50 अफसर मिले हैं. इसका पूरा उपयोग जिले में किया जाएगा. अभी वर्तमान में चुनाव आदि महत्वपूर्ण टास्क पूरा किया जाना हैं. ऐसे में नये अफसर को सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रयोग कर सकेंगे. इससे पुलिस की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी हो सकेगी. बताया कि सभी नवप्रोन्नत पुलिस पदाधिकारियों को जिले के अलग-अलग थानों में ड्यूटी प्रदान की जाएगी. इससे पुलिस की कार्यक्षमता बढेगी. एसपी द्वारा नये जमादार के साथ समूह में एक साथ तस्वीर भी खिंचाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version