पेयजल के लिए आंदोलन करने का लिया निर्णय
गोड्डा : नगर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं की बैठक झाविमो महिला जिलाध्यक्ष बेणु चौबे के आवास पर हुई. श्रीमती चौबे ने कहा कि शांति नगर व गंगटा मुहल्ले में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. विभाग इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है. मुहल्ले में छह चापानल बेकार पड़े […]
गोड्डा : नगर क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं की बैठक झाविमो महिला जिलाध्यक्ष बेणु चौबे के आवास पर हुई. श्रीमती चौबे ने कहा कि शांति नगर व गंगटा मुहल्ले में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. विभाग इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है.
मुहल्ले में छह चापानल बेकार पड़े हैं. वहीं नगर पंचायत ने इस वर्ष एक भी नये चापानल का अधिष्ठापन नहीं किया है. इस कारण यहां के लोगों के समक्ष यह स्थिति है. श्रीमती चौबे ने कहा कि इस समस्या को लेकर नगर पंचायत व पीएचइडी विभाग के पदाधिकारी को आवेदन दिया जायेगा.
इस पर विभाग 15 दिनों में कोई पहल नहीं करता है, तो धरना–प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर फुसमणी टुडू, चंदा हेंब्रम, सूर्यमणि टुडू, आफा देवी, कासनी देवी, सोनी रमानी, नंदवाला देवी, ज्योति झा, नीलम देवी आदि थे.