आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिये बनेगा रोड मैप

गोड्डा : जिले के ट्रायबल क्षेत्र के पंचायतों के विकास के लिये रोड मैप तैयार करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी ने किया. प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण के माध्यम से जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में आदिवासी परिवारों को समूहों से जोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 8:55 AM
गोड्डा : जिले के ट्रायबल क्षेत्र के पंचायतों के विकास के लिये रोड मैप तैयार करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपविकास आयुक्त रंजन चौधरी ने किया. प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा.
प्रशिक्षण के माध्यम से जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर में आदिवासी परिवारों को समूहों से जोड़ कर आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. उपविकास आयुक्त ने बताया कि परियोजना द्वारा दोनों आदिवासी बहुल प्रखंड के पांच-पांच पंचायतों का चयन इस उद्देश्य के लिये किया गया है. इसके तहत कुल 143 गांवों का चयन किया गया है. इसके तहत राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़े समूहों को ट्रेनिंग आदि दिया जाना है. इसके बाद स्वरोजगार व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये आगे कल्याणकारी योजनाओं को संचालित किया जायेगा.
बताया कि सात व आठ जुलाई को इस योजना को मूर्त रूप देने के लिये सुंदरपहाड़ी के तीलाबाद पंचायत के डोमडीह तथा बोआरीजोर प्रखंड के छोटा अमरपूर गांव में व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा.प्रशिक्षण में ग्रामीण विकास ट्रस्ट व निर्देश संस्था आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
वहीं कार्यक्रम की रूप-रेखा की जानकारी डीपीएम केशव मल्लिक, परियोजना समन्वयक मोहन कुमार ने दी. वहीं मधुलिका व नवनीत तिवारी भी मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version