नाराज बीडीओ ने दो बीएलओ का रोका वेतन
महगामा : प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर बीडीओ उदय कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की. जिसमें बीडीओ ने मौजूद बीएलओ को दो दिन के अंदर लाभुकों से प्राप्त प्रपत्रों को भर कर जमा करने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ श्री कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो […]
महगामा : प्रखंड परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में खाद्य सुरक्षा अधिनियम को लेकर बीडीओ उदय कुमार ने बीएलओ के साथ बैठक की. जिसमें बीडीओ ने मौजूद बीएलओ को दो दिन के अंदर लाभुकों से प्राप्त प्रपत्रों को भर कर जमा करने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ श्री कुमार ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ के वेतन रोकने का निर्देश दिया. बीएलओ पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप है.
वहीं बीएलओ को मतदाताओं का आधार व इ-मेल नंबर आदि भी प्रपत्रों को बीच में भरने का निर्देश दिया. बीडीओ ने त्रुटि रहित सूची भरते हुये फॉर्म भरने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को नये मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा. इसके लिये कैंप लगा कर नये मतदाताओं का फार्म संख्या आठ भी जोड़ा जायेगा.