गोड्डाः पोड़ैयाहाट के शिक्षक बिंदेश्वरी पासवान का अपहरण के बाद हत्या मामले में मास्टर माइंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अजय लिंडा ने बताया कि बोआरीजोरी थाना क्षेत्र से मास्टर माइंड राजू सोरेन को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीणों ने नहीं किया था मदद
एसपी श्री लिंडा ने बताया कि 18 अप्रैल को रामू सोरेन ने स्कूल से लौट रहे शिक्षक बिंदेश्वरी पासवान का अपहरण कर बलाथसर गांव ले जाकर रखा था.
वहां से शिक्षक छूट कर भाग निकला था, मगर गांव के लोगों द्वारा शिक्षक को सपोर्ट नहीं किये जाने के कारण दोबारा पकड़ लिया गया. बताया कि गांव के ही दो अपराधी अपहरण कांड में शामिल थे. अपराधियों ने दोबारा पकड़ते ही शिक्षक की हत्या केवल इस कारण कर दिया ताकि उसकी पहचान की पोल नहीं खुल जाये. एसपी श्री लिंडा ने कहा : अपराध में शामिल तथा संरक्षण देने वालों को भी पुलिस नहीं बख्शेगी. पुलिस इस प्रकरण में शामिल पांच अपराधियों को अब तक गिरफ्तार कर ली है. कुछ और लोग शामिल है जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार पर लेगी.
कौन- कौन शामिल
गिरफ्तारी में तीन टीम गठित किया गया था. टीम में विमल सिंह, बोनाफास तिग्गा तथा थाना प्रभारी भरत राम मुख्य रूप से शामिल थे.