हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर घायल
महगामा : बोआरीजोर थाना अंतर्गत सिजुवा गांव के बहियार में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर रामलाल हेंब्रम (35 वर्ष) झुलस गया. जानकारी के अनुसार मेहरमा के गझंडा गांव के घर से रामलाल हेंब्रम ससुराल सिजुवा जा रहा था. साइकिल से जाने के क्रम में हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों […]
महगामा : बोआरीजोर थाना अंतर्गत सिजुवा गांव के बहियार में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर रामलाल हेंब्रम (35 वर्ष) झुलस गया. जानकारी के अनुसार मेहरमा के गझंडा गांव के घर से रामलाल हेंब्रम ससुराल सिजुवा जा रहा था.
साइकिल से जाने के क्रम में हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल रामलाल को महगामा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने भागलपुर रेफर कर दिया.
पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के कस्तूरी गांव में आपसी विवाद में मारपीट हो गयी. मारपीट में दो पक्षों के दो लोग घायल हुए है. सोमवार की शाम गांव में दो पहिया वाहन के विवाद को लेकर दो पक्षों आपस में भीड़ गये.
मारपीट की घटना में एक पक्ष के भागीरथ साह व दूसरे पक्ष के गुज्जर साह घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए पोड़ैयाहाट अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल भागीरथ साह को चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.