गोड्डा में फंदे से झुल कर युवती ने दी जान
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पैरडिह गांव में फंदे से झुलकर 17 वर्षीय युवती ने अपनी जान दे दी है. हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी होने पर पहुंचे नगर थाना के पीरमोहम्मद व बिजेंद्र सिंह ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज […]
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पैरडिह गांव में फंदे से झुलकर 17 वर्षीय युवती ने अपनी जान दे दी है. हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. जानकारी होने पर पहुंचे नगर थाना के पीरमोहम्मद व बिजेंद्र सिंह ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय घर में कोई नहीं था.
मृतका की मां अपने अन्य बेटियों के साथ बहियार गयी थी. मृतका के पिता रिक्शा चालक है. बाजार में रिक्शा चला कर पिता परिवार का भरन-पोषण करता है. मृतका गोपाल राय की तीसरी बेटी थी. परिजनों ने इस बाबत कुछ भी कहने से इनकार किया है. रविवार की देर रात युवती ने फंदे से झुलकर अपनी जान दे दी. घटना से गोपाल राय का पूरा परिवार स्तब्ध व सहमा है. इस घटना से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मां का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मृतका के गले पर फंदे के निशान हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पिता का फर्द बयान लिया गया है.
-पास्कल टोप्पो,थाना प्रभारी नगर, गोड्डा