बरसात में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप

गोड्डा : इन दिनों लगातार हो रही बारिश से जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस कारण मलेरिया रोगियों की तादाद बढ़ रही है. सबसे ज्यादा सदर प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया रोगी मिल रहे हैं. स्थानीय स्तर पर मलेरिया रोगियों के जांच व इलाज की सुविधा रोगियों को नहीं मिल पा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:20 AM
गोड्डा : इन दिनों लगातार हो रही बारिश से जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इस कारण मलेरिया रोगियों की तादाद बढ़ रही है. सबसे ज्यादा सदर प्रखंड क्षेत्र में मलेरिया रोगी मिल रहे हैं. स्थानीय स्तर पर मलेरिया रोगियों के जांच व इलाज की सुविधा रोगियों को नहीं मिल पा रही है.
मंगलवार को सदर प्रखंड के कौड़ी बहियार के 30 वर्षीय सुलेखा देवी को मलेरिया से ग्रसित होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया है. अस्पताल के बरामदे में मलेरिया रोगियों का इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इसी प्रखंड क्षेत्र के मारखन गांव की तीन वर्षीय सुनिता मरांडी को मलेरिया होने पर इलाज के लिये अस्पताल में भरती कराया गया है. शिशु रोग विशेषज्ञ की देखरेख में बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है.मलेरिया विभाग से एमपीडब्लू कर्मियों को हटा देने के बाद मलेरिया विभाग के एसआइ, एसडब्लू, केटीएस, एमटीएस को क्षेत्र में मलेरिया व कालाजार की रोकथाम का जिम्मा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version