रेंजर ने की छापेमारी, 151 पीस चौखट जब्त

सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी वन विभाग कार्यालय की ओर से मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरपहाड़ी वन क्षेत्र में छापेमारी कर डांगापाड़ा-गोराडीह के बीच तिलयपाड़ा गांव के समीप से 151 पीस चौखट जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर सीताराम भगत व वनपाल ब्रजकिशोर सहित दल-बल के साथ छापेमारी कर चौखट जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 8:30 AM
सुंदरपहाड़ी : सुंदरपहाड़ी वन विभाग कार्यालय की ओर से मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुंदरपहाड़ी वन क्षेत्र में छापेमारी कर डांगापाड़ा-गोराडीह के बीच तिलयपाड़ा गांव के समीप से 151 पीस चौखट जब्त किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर रेंजर सीताराम भगत व वनपाल ब्रजकिशोर सहित दल-बल के साथ छापेमारी कर चौखट जब्त किया.
रेंजर श्री भगत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन संख्या बीआर10/9828 पर सखुआ तथा अन्य लकड़ी से बनी 151 पीस चौखट पोड़ैयाहाट के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है. रेंजर ने बताया कि वाहन में सवार लकड़ी माफिया व चालक छापेमारी की सूचना मिलते ही बीच रास्ते में ही तिलयपाड़ा के पास फरार हो गये. रेंजर श्री भगत ने बताया कि चौखट अवैध रूप से ले जाने के मामले में मतकुप्पी गांव का रहने वाला मोसू अंसारी, बाघमारा गांव का रहने वाला संजय साह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version