डायरिया के दो नये रोगी अस्पताल में भरती

गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के दो गांव में डायरिया ने पांव पसार दिया है. प्रखंड क्षेत्र के जमनी गांव के जोगनाडीह निवासी नेपाल साह की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी डायरिया की चपेट में आ गयी. श्री साह ने बताया कि दो दिनों से महिला को उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 8:30 AM
गोड्डा : सदर प्रखंड क्षेत्र के दो गांव में डायरिया ने पांव पसार दिया है. प्रखंड क्षेत्र के जमनी गांव के जोगनाडीह निवासी नेपाल साह की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी डायरिया की चपेट में आ गयी. श्री साह ने बताया कि दो दिनों से महिला को उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
अस्पताल के चिकित्सकों की देख-रेख में महिला का इलाज चल रहा है. फिलहाल महिला की हालत में सुधार है. वहीं सदर प्रखंड के बेलारी गांव निवासी सिकंदर दास का नौ वर्षीय पुत्र पूरण कुमार को सोमवार की रात आठ बजे से लगातार दस्त होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. श्री दास ने बताया कि उनका पुत्र मूक-बधिर है. दस्त होने के बारे में नहीं बता पाया. बाद में परिजनों में बार-बार दस्त होने पर अस्पताल में रात में ही भरती कराया. चिकित्सकों की देखरेख में बच्चे का इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि सघन डायरिया पखवारा नियंत्रण कार्यक्रम सुंदरपहाड़ी, पोड़ैयाहाट व सदर प्रखंड क्षेत्र में कारगार नहीं हो पाया. इस कारण इन प्रखंडों से ज्यादातर डायरिया के रोगी मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version