बगैर चलान के छर्रा लोड नौ ट्रक जब्त

पोड़ैयाहाट: गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मार्ग में नौ ट्रकों को जब्त किया. एसडीपीओ श्री कुमार के साथ पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. छर्रा लदे सभी ट्रक बगैर चलान के थे. सभी ट्रकों में पाकुड़ से छर्रा लोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 8:30 AM
पोड़ैयाहाट: गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर पोड़ैयाहाट-हंसडीहा मार्ग में नौ ट्रकों को जब्त किया. एसडीपीओ श्री कुमार के साथ पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी मनोज कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. छर्रा लदे सभी ट्रक बगैर चलान के थे. सभी ट्रकों में पाकुड़ से छर्रा लोड कर पोड़ैयाहाट के रास्ते हंसडीहा होकर भागलपुर की ओर ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया किबिना चालान के सभी ट्रकों के परिचालन किया जा रहा था. सभी ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. माइनिंग पदाधिकारी को जानकारी दी गयी है. दो ट्रक का चलान दिखाये जाने पर माइनिंग पदाधिकारी को भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version