20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सिकटिया चौक किया जाम

हादसा . गुम्मा बहियार में करंट लगने से हुई युवक की मौत गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गुम्मा गांव के बहियार में विद्युत तार पोल की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गुम्मा गांव का 18 वर्षीय युवक बिहारी मांझी खेत में काम करने के लिए सुबह […]

हादसा . गुम्मा बहियार में करंट लगने से हुई युवक की मौत
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के गुम्मा गांव के बहियार में विद्युत तार पोल की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि गुम्मा गांव का 18 वर्षीय युवक बिहारी मांझी खेत में काम करने के लिए सुबह गुम्मा बहियार गया था. खेत में घास काटने के क्रम में बिजली तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास से जुटे ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सिकटिया चौंक को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर गोड्डा एसडीपीओ अभिषेक कुमार सदल बल जाम स्थल पर पहुंचे व 20 हजार मुआवजा दिये जाने के आश्वासन पर ग्रामीणों द्वारा जाम हटा लिया गया.
विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि गुम्मा गांव के बहियार के ऊपर से बिजली तार गुजरा है. बिजली तार खेत में गिरा पड़ा था. इसकी पूर्व में जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई थी. सूचना दिये जाने के बाद विभाग द्वारा विद्युत सप्लाई बंद कर दिया गया था. लेकिन गुरुवार को विभाग द्वारा बगैर बिजली तार को उठाये ही विद्युत सप्लाई कर दिये जाने के कारण दुर्घटना हुई. मृतक के भाई प्रकाश मांझी, ग्रामीण उमाकांत यादव, श्रवण मांझी, दिलीप मांझी, घनश्याम मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी. परिजन व ग्रामीण स्तब्ध है. परिजनों ने उचित मुआवजा दिये जाने की मांग उपायुक्त से की है.
सदर अस्पताल में हुआ युवक का पोस्टमार्टम
एसडीपीओ श्री कुमार के निर्देश पर युवक के शव को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल ले जा कर पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें