लगातार बारिश से दर्जनों घरों में घुसा पानी

गोड्डा : फैलिन तूफान के कहर से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन फैलिन ने जाते–जाते गोड्डा जिले में भी तबाही की निशानी छोड़ दी है. यहां तीन दर्जन से अधिक मकानों को क्षति पहुंची है. कई मकान अभी भी जलमगA अवस्था में है. निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 4:46 AM

गोड्डा : फैलिन तूफान के कहर से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन फैलिन ने जातेजाते गोड्डा जिले में भी तबाही की निशानी छोड़ दी है. यहां तीन दर्जन से अधिक मकानों को क्षति पहुंची है. कई मकान अभी भी जलमगA अवस्था में है.

निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भतडीहा पंचायत के भतडीहा मुहल्ले में पिछले दो दिनों से जारी तूफानी बारिश से तीन दर्जन से अधिक मकानों में बारिश का पानी घुस गया है. यहां लोगों को जैसेतैसे रात काटनी पड़ रही है.

पंचायत की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. इसे लेकर लोगों में स्थानीय पंचायत प्रमुख अंकिता मंडल के प्रति नाराजगी साफ दिख रही है. स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार बारिश से घरों में घुटने भर पानी जमा हो गया है. निकासी व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्रशासन पंचायत की ओर से भी लोगों की सुध लेने की एक बार भी पहल नहीं की गयी.

इसी तरह मुन्ना ठाकुर ने कहा कि बारिश का पानी घर में घुस जाने से सांपों कीड़ों का घरों में घुसना चालू हो गया. ऐसे में रात जागकर ही बितानी पड़ रही है. संजय दास ने कहा कि कई लोग तो तूफान के बने रहने की दिशा में पलायन की सोच रहे थे.

वहीं दूसरी ओर लोगों की समस्याओं को देखते हुए स्थानीय निवासी समीर दूबे ने अपने निजी प्रयास से सभी नालों की साफसफाई करवाई और निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया. इसके बाद लोगों के घरों से पानी की निकासी हो सकी. उन्होंने बताया कि बनपोखर के भर जाने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. इसी तरह कई लोगों के मकानों को भी इससे क्षति पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version