आंधी व बारिश से 18 घर गिरे

गोड्डा : चक्रवाती तूफान ‘फैलिन’ का असर जिले में भी देखा गया. दो दिनों तक तेज आंधी व बारिश से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 18 घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं कई पेड़ उखड़ गये हैं. बोआरजोर, मेहरमा, बसंतराय में मिट्टी का घर धंस जाने से गरीबों का आशियाना उजड़ गया है. आंधी व बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 4:49 AM

गोड्डा : चक्रवाती तूफान फैलिन का असर जिले में भी देखा गया. दो दिनों तक तेज आंधी बारिश से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 18 घर क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं कई पेड़ उखड़ गये हैं. बोआरजोर, मेहरमा, बसंतराय में मिट्टी का घर धंस जाने से गरीबों का आशियाना उजड़ गया है.

आंधी बारिश के कारण दुर्गा पूजा की नवमी दशमी को लोग अपने घरों से नहीं निकाले. इससे पूजापंडालों में इक्कादुक्का लोग ही देखे गये. हालांकि पूजा कमेटी के सदस्य पंडालों में जमे रहे.

करंट से पांच मवेशी मरे : बसंतराय प्रखंड के कदमा पंचायत के मेदिनीचक गांव में तेज हवा के कारण तार टूट कर गिर जाने से गोहाल में बंधे पांच मवेशी करंट की चपेट आने से मर गये. मवेशी गांव के धुमनी राय के थे. मुखिया अमृता किस्कू ने राहत के रूप में मवेशी पालक को तत्काल पांच हजार की सहायता राशि दी है. बीडीओ अमित बेसरा ने भी मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version