ट्रक की चपेट में आकर दो बाइक सवार घायल
नोनीहाट : नोनीहाट पडराबांध के पास दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गये. हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई इस र्दुघटना में कमारचक निवासी परमेश्वर राय और चंद्रदीप निवासी सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. परमेश्वर के सिर में […]
नोनीहाट : नोनीहाट पडराबांध के पास दुमका भागलपुर मुख्य पथ पर एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गये. हंसडीहा थाना क्षेत्र में हुई इस र्दुघटना में कमारचक निवासी परमेश्वर राय और चंद्रदीप निवासी सुबोध गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.
परमेश्वर के सिर में चोट लगने से वह बेहोश हो गया था, जबकि सुबोध भी बुरी तरह घायल बताया जा रहा है. दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक (बी आर 09 एच 6089) का पिछा कर जमुना होटल के पास ग्रामीणों ने पकड़ लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक हंसडीहा की ओर से आ रहा था, उसी समय दुमका की ओर जा रही बाईक से टक्कर हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह घटना घटी.
ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नोनीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ईलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन वहां चिकित्सकों के नहीं होने एवं अस्पताल बंद होने की वजह से प्राथमिक उपचार नहीं हुआ. आनन फानन में ग्रामीणों ने ईलाज के लिये परमेश्वर राय को दुमका भेज दिया. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर हंसडीहा थाना प्रभारी भी पहुंचे और अपनी कार्रवाई में जुट गये.