मनरेगा कूप के कारण गयी जान

कर्ज में डूबी सविया की मौत गोड्डा : मनेरगा के तहत बनाये गये सिंचाई कूप के धंस जाने और उसे बनाने के लिये लिए गये कर्ज का भुगतान नहीं होने के कारण एक परिवार को दाने–दाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. गरीबी के आखिरी पायदान पर आकर उस परिवार के एक सदस्य की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 3:15 AM

कर्ज में डूबी सविया की मौत

गोड्डा : मनेरगा के तहत बनाये गये सिंचाई कूप के धंस जाने और उसे बनाने के लिये लिए गये कर्ज का भुगतान नहीं होने के कारण एक परिवार को दानेदाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. गरीबी के आखिरी पायदान पर आकर उस परिवार के एक सदस्य की मौत भी हो गयी.

घटना पोड़ैयाहाट प्रखंड के अमड़ा कनोली गांव की है. मृतका के पति गंगाधर झा ने बताया कि सविया देवी की मौत 13 अक्तूबर को हो गयी. उसकी मौत से दो दिन पूर्व कुएं के निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से 69,924 रुपये का चेक दिया गया. सिंचाई कूप को पुन: बनाने के लिए दोनों ने मिल कर 40 हजार रुपये का कर्ज लिया था. मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से कूप बनाने के लिए रुपये दिये जाने का प्रावधान है.

बावजूद इसके महीनों बाद भी राशि का भुगतान नहीं होने से इनकी हालत दयनीय होती चली गयी. उन्होंने बताया कि सविया को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version