बकरीद शांतिपूर्वक मनाने की अपील
महगामा/मेहरमा : महगामा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख शकीला खातून ने की. इंस्पेक्टर मो कासिम ने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाये जाने की अपील की. बताया : कोई भी समाज ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे किसी जाति व धर्म को […]
महगामा/मेहरमा : महगामा थाना परिसर में बुधवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख शकीला खातून ने की. इंस्पेक्टर मो कासिम ने लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से बकरीद मनाये जाने की अपील की. बताया : कोई भी समाज ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे किसी जाति व धर्म को कोई ठेस पहुंचे.
बकरीद के दिन इदगाहों में विशेष सुरक्षा रहेगी. सभी स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी को तैनात किये जायेंगे. इधर, बलबड्डा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी महादेव यादव ने की. थाना प्रभारी ने कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूवर्क मनायें.
किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. पर्व के दिन क्षेत्र के सभी शराब दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर एएसआइ संतोष कुमार शर्मा, लाडली मोहन झा,अनिल कुमार, सुखदेव भगत, नवीन कुमार सिंह, मो सिद्दीक, मो अतिकुर, मो शफीक आदि उपस्थित थे.