गोड्डा : लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से खेतों में फसल लहलहने लगी है. इससे किसनों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि पिछले एक महीने से बारिश नहीं होने से धान की फसल सूख रही थी. किसान मायूस हो गये थे. अब बारिश होने से किसनों का चेहरा खिल गया है. साथ ही लोगों को गरमी से हत मिली है.
108.1 मिमी हुई वर्षा
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पर्याप्त वर्षापात हुआ है. मंगलवार को कुल 13.8 मिमी वर्षापात दर्ज किया गया. वहीं सितंबर माह में अब तक कुल 108.1 मिमी वर्षापात दर्ज किया गया है. तीन दिनों में 50 मिमी से अधिक वर्षापात दर्ज किया गया.
लोहियानगर व एसडीओ परिसर गड्ढे में तब्दील
तीन दिनों से हो रही बारिश ने नगर पंचायत की सफाई की पोल खोल दी है. नगर पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में बारिश का पानी जमा हो गया है. शहर के लोहियानगर मुहल्ले की सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. घुटनों तक पानी में डूब कर लोग अवागमन कर रहे हैं.
यही हाल मुहल्ले के हनुमान मंदिर के पास भी है. बचते बचाते यात्री एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच रहे हैं. गंगटा मुहल्ले के नव प्रभात मिशन स्कूल के पास भी पानी जमा हुआ है. इसका मुख्य कारण नाले का अभाव होना है.