लोगों ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के सुपुर्द
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि के निकट रिक्शा चालक को छेड़खानी के आरोप में लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. एक महिला यात्री की शिकायत पर रिक्शा चालक उपेंद्र मंडल की पिटाई की गयी. बाद में कुछ लोगों ने मामले में बीच-बचाव कर रिक्शा चालक को बचाया. नगर थाना की पुलिस को सूचना […]
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पुष्पांजलि के निकट रिक्शा चालक को छेड़खानी के आरोप में लोगों ने जमकर धुनाई कर दी. एक महिला यात्री की शिकायत पर रिक्शा चालक उपेंद्र मंडल की पिटाई की गयी.
बाद में कुछ लोगों ने मामले में बीच-बचाव कर रिक्शा चालक को बचाया. नगर थाना की पुलिस को सूचना देकर रिक्शा चालक को थाना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार रिक्शा चालक सिनेमा हाॅल की ओर से महिला यात्री को लेकर बाजार की ओर आ रहा था. इसी बीच महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रयास करने लगा.
इस पर महिला ने सबसे पहले रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ दिया. देखते ही देखते जुटे लोगों ने भी रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. बाद में रिक्शा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. हालांकि इसको लेकर महिला ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की है. वहीं थाना पुलिस ने रिक्शा चालक को दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया.