Advertisement
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
बसंतराय/मेहरमा : जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटना में समानता यह है कि दोनों की मौतें ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई. पहली घटना में बसंतराय थाना के सांझपुर सांखी पंचायत के सांझपुर साखी गांव में दिन के वक्त सुंदर नदी से बालू […]
बसंतराय/मेहरमा : जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटना में समानता यह है कि दोनों की मौतें ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई. पहली घटना में बसंतराय थाना के सांझपुर सांखी पंचायत के सांझपुर साखी गांव में दिन के वक्त सुंदर नदी से बालू उठाव कर तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 ई/8353 की चपेट में आने से सांखी गांव के 50 वर्षीय अर्जुन ठाकुर की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने मुख्य मार्ग कोरियाना-सांखी को जाम कर दिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े थे. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी सुबोध यादव पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे.
इस दौरान पांच घंटे से सड़क जाम रहा. बाद में बीडीओ राम बालक राम द्वारा वृद्धावस्था पेंशन तथा 10 हजार तत्काल मुआवजा देने के बाद जाम हटाया गया. घटना के बाद बालू घाट का चलान काट रहा संचालक भी मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया कि ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है.
वहीं दूसरी घटना में मेहरमा में हुई. जिसमें बेलबड्डा थाना के क्षेत्र के गजंडा पंचायत के छगराहा गांव के पास दिन के दो बजे ट्रैक्टर के पलटने से उस पर सवार गजंडा निवासी 35 वर्षीय बबलू मेहरा की मौत हो गयी. बबलू अपने दो पुत्र अमित कुमार तथा सुमित कुमार के साथ बैंक में खाता खुलवाने गया था. लौटने के क्रम में गांव की ओर जा रहे ट्रैक्टर पर सवार हो गया. दुर्घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर संख्या जेएच 17 एच 2729 बेलबड्डा गांव से बालू अनलोड कर वापस लौट रहा था.
छराहा गांव के मोड़ के समीप पहुंचने के क्रम में तीखे मोड़ पर तीव्र गति के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया. ट्रैक्टर के पलटने से बबलू मेहरा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पत्नी अंजु देवी के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर थाना प्रभारी महादेव यादव ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. दोनों ही मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement