बीडीओ ने दर्जनों बूथों का किया भौतिक सत्यापन

महगामा : पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. बीडीओ तेजी से निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये टास्क को पूरा करने में जुट गये हैं. इस कड़ी को लेकर ही सोमवार को बीडीओ उदय कुमार ने प्रखंड के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ध्रुवल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:37 AM
महगामा : पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. बीडीओ तेजी से निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये टास्क को पूरा करने में जुट गये हैं. इस कड़ी को लेकर ही सोमवार को बीडीओ उदय कुमार ने प्रखंड के दर्जनों बूथों का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ध्रुवल कुमार मंडल भी थे.
बीडीओ ने प्रखंड के महगामा दक्षिणी व वसुआ पंचायत के बूथ संख्या 329, 330 से 339 बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि बूथों पर मतदाताओं को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेगी. विकलांग मतदाताओं के लिये रैंप का निर्माण कराया जायेगा. वहीं बूथों पर लाइट व पानी की व्यवस्था की जा रही है. मालूम हो कि प्रखंड में कुल बूथों की संख्या 395 है. सभी बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. बताया कि अन्य बूथों का निरीक्षण कर बचे कार्यों को तेजी से निबटाया जा रहा है.