भूमि विवाद में मारपीट, तीन घायल, एक रेफर
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के देवनचक गांव में सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार सात बीघा जमीन को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के शेख रहीश (58 वर्ष), नूरजहां खातून (48 वर्ष), बेबी खातून (16 […]
मेहरमा : मेहरमा थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के देवनचक गांव में सोमवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार सात बीघा जमीन को लेकर हुये विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
जिसमें एक पक्ष के शेख रहीश (58 वर्ष), नूरजहां खातून (48 वर्ष), बेबी खातून (16 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद डॉ विवेक कुमार द्वारा नूर जहां खातून की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर रेफर कर दिया गया.
थाना में मामला दर्ज : घटना के सूचक शेख रहीश के बयान पर मेहरमा थाना में सात को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में शेख महमूद, शेख बेचन, शेख नवीजन, शेख खैरून, शेख वजीज, शेख आलम, शेख सकीला को नामजद किया गया है.