मीना में सुपुर्दे खाक हुई खातून बीवी
गोड्डा : गोड्डा जिले से हज पर गये 124 में से पांच हज यात्री 23 सितंबर को भगदड़ के बाद मीना मक्का में गुम थे. 13 दिनों के बाद गुम हुई महिला हाजी खातून बीबी के शव की पहचान के बाद मीना में ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया. 62 वर्षीय खातून बीबी बसंतराय प्रखंड […]
गोड्डा : गोड्डा जिले से हज पर गये 124 में से पांच हज यात्री 23 सितंबर को भगदड़ के बाद मीना मक्का में गुम थे. 13 दिनों के बाद गुम हुई महिला हाजी खातून बीबी के शव की पहचान के बाद मीना में ही सुपुर्दे खाक कर दिया गया. 62 वर्षीय खातून बीबी बसंतराय प्रखंड के परबत्ता गांव की रहने वाली है. अपने पुत्र मो इलियास (39 वर्ष) के साथ हज करने गयी थी. यह जानकारी जिला हज कमेटी के कॉर्डिनेटर सह अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हाजी इकरारूल हसन आलम ने दी.
बेटे का अब तक नहीं चल सका पता
गोड्डा से हज यात्रा में जाने वाले वाले यात्रियों में से पांच हाजी भगदड़ के बाद गुम थे. जिसमें से तीन लोगों के शव की पहचान कर ली गयी है. वहां की सरकार ने खातून बीबी के परिजनों को इसकी जानकारी दी. हालांकि अब तक उसके 39 वर्षीय पुत्र का कुछ पता नहीं चल सका है.
जबकि महगामा के घुट्टी गांव का रहने वाला मो इसलाम हुसैन के शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अब तक शिनाख्त हुये हज यात्रियों में महगामा के मो रुस्तम अंसारी, पथरगामा के मो रसूल तथा बसंतराय की रहने वाली खातून बीबी हैं.
मक्का में सरकार के हज कमीशन ऑफ मक्का के अधिकारियों से दूरभाष पर इस बात की पुष्टि हुई है. मक्का में गोड्डा के गुम दो लोगों की पहचान के लिये सउदी अरब सरकार से पूर्व से वहां रह रहे मो जहांगीर नामक युवक का सहयोग लिया जा रहा है.
– हाजी इकरारूल हसन आलम, हज कमेटी सदस्य