जागरूकता से ही मिटेगा अंधविश्वास

सुंदरपहाड़ी : प्रखंड के तिलाबाद पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पब्लिक पलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. मुखिया सेबेसटीयन हांसदा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाड़ी समिति, जनहित फांउडेशन सुंदरपहाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी अजीत कुमार मुख्य रूप से शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 8:04 AM
सुंदरपहाड़ी : प्रखंड के तिलाबाद पंचायत के पंचायत भवन परिसर में पब्लिक पलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. मुखिया सेबेसटीयन हांसदा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बाड़ी समिति, जनहित फांउडेशन सुंदरपहाड़ी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी संजीव कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी अजीत कुमार मुख्य रूप से शामिल थे. कार्यक्रम में एसपी श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अंधविश्वास को हर हाल में मिटाने के लिये तमाम लोगों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. गांव के पंचायत प्रतिनिधि से लेकर पढ़े-लिखे लोगों को आगे आकर इस दिशा में प्रयास करना होगा.
बताया कि भूत, डायन तथा ओझा गुनी के चक्कर में न फंसे. यह अंधविश्वास है. यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो सीधे अस्पताल जायें और दवा लें. बीमारी का इलाज दवा से ही संभव है. छोटे-छोटे विवाद को लेकर थाना में जाने से बेहतर है गांव में ही निबटायें, जरूरत पड़ने पर ही थाना जायें. थाना में नहीं सुनी जाये तो मुझसे आकर मिले.
वहीं एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने भी ग्रामीणों को अंधविश्वास में नहीं पड़ने की नसीहत दी. डीएसपी अजीत कुमार ने भी ग्रामीणों को जागरूक किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे मुखिया सेबेस्टीयन हांसदा ने लोगों से क्षेत्र में अंधविश्वास मिटाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version