मृतक के खिलाफ दर्ज कराया मामला
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के गुनधासा गांव के ग्रामीणों ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र दास के नेतृत्व में शनिवार को उपायुक्त, अनुमंडलाधिकारी समेत एसपी को एक ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों में राजेंद्र दास, दुखी मोहली, तांती मुमरू, व पटवारी मुमरू ने बताया कि पोड़ैयाहाट थाने में मृत व्यक्ति के नाम से पुलिस निरीक्षक ने मामला दर्ज […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के गुनधासा गांव के ग्रामीणों ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र दास के नेतृत्व में शनिवार को उपायुक्त, अनुमंडलाधिकारी समेत एसपी को एक ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों में राजेंद्र दास, दुखी मोहली, तांती मुमरू, व पटवारी मुमरू ने बताया कि पोड़ैयाहाट थाने में मृत व्यक्ति के नाम से पुलिस निरीक्षक ने मामला दर्ज कराया है. गुनधासा मौजा में दाग नंबर 1064 रकवा एक बीघा जमीन विवाद में थाना कांड संख्या 142/13 में मृतक ढेना मुमरू के नाम से केस दर्ज किया गया है.
मालूम हो कि ढेना की मौत अगस्त 2007 में ही हो गयी थी. सदर अस्पताल ने इसे लेकर 29.11.2007 को मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया था. इस मामले में ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.