11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल्स टैक्स का प्रधान लिपिक गिरफ्तार

गोड्डा. शनिवार को गोड्डा के सेल्स टैक्स विभाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने छापा मारा. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने सदस्यों ने छापेमारी कर सेल्स टैक्स विभाग के प्रधान लिपिक संतोष कुमार पांडेय को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि टीम का नेतृत्व कर रहे भ्रष्टाचार निरोधक […]

गोड्डा. शनिवार को गोड्डा के सेल्स टैक्स विभाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने छापा मारा. गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने सदस्यों ने छापेमारी कर सेल्स टैक्स विभाग के प्रधान लिपिक संतोष कुमार पांडेय को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टि टीम का नेतृत्व कर रहे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दुमका कोषांग के संथाल परगना प्रभारी माधोराम भार्गव ने की है.
श्री भार्गव ने बताया कि गोड्डा जिला के ललमटिया के सत्यनारायण साह की सूचना पर ब्यूरो टीम ने छापेमारी कर प्रधान लिपिक को कार्यालय से गिरफ्तार किया. प्रधान लिपिक पर वैट का लाइसेंस देने के नाम पर सात हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. गोड्डा सेल्स टैक्स विभाग में ब्यूरो टीम ने करीब दो घंटे तक आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद प्रधान लिपिक को गिरफ्तार कर दुमका ले गयी.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार प्रधान लिपिक की पेशी रांची में निगरानी कोर्ट में होगी. संथाल परगना प्रभारी श्री भार्गव की छापेमारी टीम में करीब 12 सदस्य शामिल हैं. जिसमें मजिस्ट्रेट, पुलिस बल व टीम के सदस्य
शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें